अरुण जी,
समर्थ, भोपाल की ओर स अभिवादन!
आपका ईमेल मिला. जानकर प्रसन्नता हुई कि आप जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले संगठनों को स्वयम का वेबसाइट निर्माण करने में मदद करने का जनोपयोगी कार्य कर रहे हैं. इस सन्दर्भ में आपसे साझा करते हुए निवेदन है कि ‘समर्थ’ भोपाल (मप्र) में पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था है जो वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रास्स्रूत परियोजनाओं का संचालन कर रही है.
कृपया जानकारी प्रदान करें कि आपकी वेबसाइट निर्माण संबंधी मदद का दायरा क्या होगा व् इसके निर्माण ओर रखरखाव पर, अगर कोई व्यय प्रस्तावित है, तो कितना होगा. साथ ही यह भी साझा करें कि क्या भविष्य में हम स्वयम भी इसका प्रबंधन दैनिक आधार पर कर सकते हैं?
आपका जवाब हमें संदर्भित विषय में आगे बढ़ने के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा.
शुभकामना सहित,
मंजू शर्मा
कार्यकारी निदेशक
समर्थ
ईमेल: samarth.mp@gmail.com